स्टॉफ नर्स-एएनएम व जीएनएम सहित संविदा कर्मीयों ने किया धरना प्रदर्शन

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास-- जिला के काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़ारी में सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ काराकाट के तत्वाधान में मूलभूत सुविधाओं को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे स्टॉफ नर्स, एएनएम, जीएनएम सहित संविदा कर्मीयों ने केंद्र व राज्य सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । वही स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान मूलभूत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों की मांग ये थी कि समान काम का समान वेतन, सभी कार्यरत कर्मियों को राज्य कर्मी की दर्जा दिया जाए,  स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की मांग,स्वास्थ्य उपकेन्द्रो पर स्थाई भवन आवासीय सुविधा शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, वाई फाई, इंटरनेट जैसे बुनियादी सुविधा सुनिश्चित किया जाये, एनएचएम कर्मियो के लिये स्मार्टफोन से एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज करने के अव्यवहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को अविलम्ब निरस्त किया जाये, माह मार्च 2024 से बकाया मानदेय का भुगतान अविलम्ब किया जाये तथा हर माह के अंतिम तिथि को मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाये। वही धरना प्रदर्शन में स्टाफ़ नर्स तहमिया बख्शी, शशी कुमार, हिमांशु तिवारी व राकेश कुमार एनएम साधना कुमारी, कल्पना कुमारी व शमांगी कुमारी सीएचओ अमीत कुमार, सचिन कुमार व  रमेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट