18 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार बाइक जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 24, 2024
- 78 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-बुधवार को यानी दिनाक 24.7.24 को करीब 10.00बजे दिन में मरहिया से हाटा जाने वाली सड़क में ग्राम गोरार उ०क०म०वि० गोरार से 100 मीटर पहले काला रंग की HERO मोटरसाईकिल बाइक सवार जिसपर रजि० नं०-अंकित नहीं था के पीछे लिये देशी शराब जा रहा था जिसकी कुल मात्रा 18 लीटर बताई जाती है।जिसे पुलिस ने बरामद किया एवं साथ में एक व्यक्ति-सुदर्शन बिन्द उम्र-19 वर्ष पिता बुटुल बिन्द ग्राम-छोटका अमाव, थाना चाँद जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया । साथ में दीपू पटेल पिता बेचू चौधरी सा०-छोटका अमाव, थाना चॉद जिला कैमूर फिरार होने में कामयाब रहा । पुलिस देशी शराब एवं मोटरसाईकिल को जप्त कर अग्रीम कार्रवाई में जुट गई।
रिपोर्टर