शादी समारोह में नाचने के दौरान बच्चा हुआ घायल

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 


रामगढ़(कैमूर)--प्राप्त जानकारी के अनुसार तरैथा  गांव  में एक बच्चा शादी समारोह में नाचने के दौरान घायल हो गया इलाज जारी।दरअसल ,शादी समारोह में नाचने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया घायल बच्चा  तरैथा गांव के रहने वाले सुरेश यादव का लगभग 8 वर्षीय पुत्र प्रद्युमन कुमार बताया जा रहा है। जहा घायल बच्चा अपने गांव तरैथा में आए हुए शादी समारोह में बारात में अपने कुछ दोस्तों के साथ नाच   रहा था, जहां नाचने के दौरान ही बच्चा गिरकर घायल हो गया ,तथा घायल बच्चे को उसके परिजनों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहां घायल बच्चे का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट