मिड डे मील में मिला चूहा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 25, 2024
- 76 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार की रिपोर्ट
रोहतास---सरकारी स्कूल के मिड डे मील में चूहा मिला है जिसे देखकर स्कूल में खलबली मच गई है अधिकारी जो है वह लीपा पोती में जुट गए मंगलवार का मामला है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है पूरी खबर देखिए रोहतास के प्रखंड के साहूवर कि घटना है ।इस स्कुल में एनजीओ ने किया गड़बड़,अधिकारी जूटे लीपापोती में,हंगामा, विरोध में जुटे हुए हैं।
रिपोर्टर