
मकरीखोह जंगल के कोईलवर पहाड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर 2 हजार लीटर महुआ जावा किया विनष्ट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 29, 2024
- 137 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट
(कैमुर) भगवानपुर- रविवार की शाम परिक्षमान उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अनुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हनुमान घाट के दक्षिण मकरीखोह जंगल के कोईलवर पहाड़ी में छापेमारी कर करीब 2 हजार लीटर महुआ जावा (अर्धनिर्मित शराब) विनष्ट किया है, वहीं शराब उत्पादन में इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरणों को भी ध्वस्त किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए परिक्षमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्करों द्वारा शराब उत्पादन के लिए मकरीखोह जंगल के कोईलवर पहाड़ी में महुआ जावा छीपाकर रखा गया है, इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे कई पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा जंगल के उक्त भाग में पहुंचकर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़े-बड़े चाइनीज पॉलिथीन में कैद कर के करीब 4 से पांच गड्ढों में छीपाकर रखे गए महुआ जावा को नष्ट किया गया, वहीं संबंधित ठीकानो को भी तहस-नहस कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन गड्ढों में महुआ जावा छीपाए गए थें, उन्हें जंगली वृक्षों के झाड़ियों एवं पत्तों से उत्पादकों द्वारा ढक कर रखा गया था, ताकि उस ओर किसी की नजर नहीं पहुंच सके। मगर गुप्त सूचना इतना सटीक था कि पुलिस की पेनी निगाहें छीपाए गए महुआ जावा के मिश्रण को तलाशने में कामयाब रही ।
रिपोर्टर