
शराब के साथ दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 29, 2024
- 78 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट
(कैमुर) भगवानपुर- सब इंस्पेक्टर उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की देर शाम नशे में झुमते दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी करमचट थाना क्षेत्र के तिलोईं गांव निवासी रामवृक्ष सिंह के 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तथा पुर्णिया जिले के मारंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गांव निवासी सुबोधचंद्र दास के 28 वर्षीय पुत्र विश्वजीत दास बताए गए हैं। इस मामले की पुष्टि परिक्षमान उपाधीक्षक सह थानेदार अनुशील कुमार ने दी। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर