भिवंडी मनपा उपायुक्त वंदना गुल्वे के विरुद्ध अखिल महाराष्ट्र जनरल यूनियन का जांच एवं निलंबन करने की मांग

भिवंडी ।। भिवंडी महानगरपालिका में मान्यताप्राप्त शिवसेना प्रणित अखिल महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन कर्मचारियों को न्याय व हक्क दिलाानेके लिए सदैव अग्रेसर रहती है। इसी क्रम में संघर्ष न करते हुए प्रशासन व कर्मचारियों के दरम्यान समन्वय साधते हुए न्याय दिलाने का प्रयत्न यूनियन का है। गौरतलब है कि शिवसेना पक्ष संलग्न यूनियन होने से पक्ष का साथ होने के पश्चात जल्द  न्याय मिलता है। यूनियन के प्रति विश्वास कर्मचारियों में बढते जा रहा है, समाज,जात,रिश्तेदार सभी का उपयोग कर कर्मचारियों में फूट डालने का प्रयास किया है परंतु सभी प्रयास विफल हो गया है। परंतु विरोधियों को सामने से लडने की ताकत नहीं है इसलिए वह प्रशासकीय अधिकारियों सेे सांठगांठ कर षडयंत्र रचकर  यूनियन को बदनाम करने का षडयंत्र रचा रहे हैं । जिसे आरोग्य विभाग की उपायुक्त वंदना गुुुल्वे उन्हें  संरक्षण दे रही हैं।जिसकारण प्रभाग समिति क्र. ४ में  सफाई कर्मचारी इमरान शेख ,निलेश तांबे ,मुलचंद चव्हाण ,नरेश गायकवाड ,धिरज गोयल ,संजय चिनय्या ,नयन उबाले ,वंदना घाडगे ,जया घावरी आदि कर्मचारी काम करने में लापरवाही कर रहे हैं जो महेंद्र कुंभारे की यूनियन के सदस्य हैं इसलिए काम नहीं कर रहे हैं। जिसपर उपायुक्त वंंदना गुल्वे ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इस प्रकार की कार्रवाई से मजदूर मानसिक तनाव में हैं। इस प्रकार से शासन परिपत्रक के अनुसार कानून का ज्ञान नहीं होने के कारण यूनियन के सदस्यों को अनावश्यक रूप से परेशान किए जानेे का आरोप कुंभारे ने  लगाते हुए  उपायुक्त श्रीमती वंदना गुल्वे क विरुद्ध जाच कर तत्काल प्रभाव से निलंबन कार्रवाई करने की मांग शिवसेना प्रणित अखिल महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र कुंभारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट