16 दिवसीय झुला उत्सव का हुआ समापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 20, 2024
- 112 views
तलेन । श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ला मंडलोई पुरा में हरियाली अमावस्या से प्रारंभ हुए झुला उत्सव का समापन सोमवार रक्षाबंधन पर हुआ । 16 दिन चलें इस झुला उत्सव में प्रतिदिन ठाकुर जी आकर्षक श्रंगार कराकर झुला झुलाया गया। भजन कीर्तन का क्रम निरंतर चलता रहा। झूले की अंतिम दिन भी ठाकुर जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को झूला झुलाया। भजन कीर्तन व महा आरती के पश्चात झूला उत्सव का समापन हुआ।
रिपोर्टर