
ग्राम मीव वासियों के लिए यथाशीघ्र नली गली का होगा निर्माण- विकास सिंह उर्फ लल्लू
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 23, 2024
- 124 views
कैमूर ।। भभुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत मीव ग्राम मीव वार्ड नंबर 12 में नली - गली जर्जर हो जाने से बरसात के मौसम में दिन-प्रतिदिन सीनियर सिटीजन, छात्र-छात्राएं, माता बहनों को गिर जाने से घायल हो जाती है कई लोगों का तो कमर भी टूट चुका है। स्थानीय ग्रामीणों में राजवंश कुशवाहा,सुदर्शन सिंह, कन्हैया शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने दिन प्रतिदिन घटना को लेकर कैमूर जिला परिषद भभुआ भाग 3 विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को सूचना देकर गांव बुलाया। जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह ने खड़ंजा वाले नली गली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खड़ंजा वाले सड़क पर काई (कचरा) जम जाने से ग्रामीणों को भारी पैमाने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र जिला प्रशासन से जिला परिषद के बैठक में मुद्दा को उठाकर नली गली का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने प्रेस को बताया कि नाली गली से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी तकलीफ उठाना पड़ता है। उनके तकलीफ को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता प्रशासन से मिलकर बनवाने का काम करूंगा। कैमूर जिला पार्षद विकास सिंह के उद्घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
रिपोर्टर