डीजल बेचने आये दो लोगों को टैंकर व 15 हजार लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार

भिवंडी। शहर में डीजल बिक्री के लिए दो लोगों को शांतिनगर पुलिस ने जाल बिछाकर कर टैंकर व 15 हजार लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े को सूचना मिली कि दो व्यक्ति भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित साईंबाबा मंदिर हिना गैरेज के सामने डीजल बेचने आ रहे है जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उन्होंने पुलिस कांस्टेबल रिजवान सैय्यद,श्रीकांत धायगुडे, मनोज मुके,दीपक सानप,रूपेश जाधव, प्रशांत बर्वे की एक टीम ने घटनास्थल पर जाल बिछाया और बेलापुर नवी मुंबई निवासी अजीत चोविसलाल यादव व टैंकर ड्राइवर आरिफ जलालुद्दीन खान निवासी मानखुर्द,मुंबई को हिरासत में ले लिया। दोनों के पास टैंकर में भरे डीजल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिससे निष्पक्ष हुआ कि दोनों अवैध रूप से डीजल बेचने के लिए आऐ थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख 80 हजार रूपये कीमत के 15 हजार 500 लीटर डीजल व 10 लाख कीमत के टैंकर कुल 20 लाख 80 हजार रूपये का मुद्देमाल जब्त कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट