पश्चिम मोहाल में सड़क एवं नाली निर्माण मानक के विपरीत नागरिकों का आरोप, जांच की मांग

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज नगर पालिका परिषद द्वारा पश्चिम मोहाल गोपीगंज के वार्ड नंबर 23 में निर्मित की जा रही नाली एवं सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में वार्ड के नागरिकों द्वारा पत्रक देकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया है। वार्ड के नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कर मामले के निस्तारण की मांग की है। वार्ड के नागरिकों के अनुसार पश्चिम मोहाल में पुराने शिव मंदिर छेत्र तक पटिया बिछाई गई है।पालिका परिषद द्वारा जिसे बगैर निर्माण  छोड़ दिया गया है। और नाली भी नहीं बनाई गई है। ठेकेदार द्वारा नाली और सड़क बनवाने की बात की गई थी। परंतु अब सड़क,नाली निर्माण करने वाला ठेकेदार चोरी छुपे उक्त क्षेत्र की सड़क और नाली न बनाकर मानक के विपरीत सड़क एवं नाली का निर्माण करा कर जैसे तैसे पैसे का भुगतान नगर पालिका परिषद द्वारा करा कर भागने की फिराक में है। नागरिकों ने समस्त प्रकरण की जांच कराने की जिलाधिकारी से मांग की है। नागरिकों के अनुसार अगर शीघ्र ही पुराने शिव मंदिर परिसर की छोड़ी गई सड़क एवं नाली का निर्माण नहीं किया जाता है तो नागरिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट