भिवंडी पालिका द्वारा निर्मित कृत्रिम तालाबों में 47 कुल 4258 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के पांचो प्रभाग समितियों के विभिन्न विसर्जन घाट व कृत्रिम तालाबों में डेढ़ दिवसीय घरेलू 4257 व सार्वजनिक 1 कुल 4258 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रभाग स्तर पर प्रशासन ने पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव मनाने के उद्देश्य से अस्थायी रूप से पांच कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया था जिसमें गणेश भक्तों ने घरेलू 47 गणेश मूर्तियों को विसर्जित किया है। 

शहर में दोपहर 4 बजे से पालिका ने वाराल देवी तालाब के तीन घाट, कामवारी नदी,भादवड़,चाविंद्रा,पोगांव, नारपोली आदि घाटों पर लाइफगार्ड, स्वास्थ्य टीमें और स्वच्छता टीमें तैनाती की थी। जिसकी निगरानी स्वयं पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही थी। कामवारी नदी के लोकमान्य तिलक घाट पर 302, गणेश घाट शेलार 415 और वराला तालाब के तीन घाटों पर 2816 गणेश मूर्तियाँ  को विसर्जन किया गया। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने गणेश भक्तों से पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव मनाने के लिए मूर्तियों को कृत्रिम तालाबों में विसर्जित करने की अपील की थी। इसके लिए शहर के पांच स्थानों पर कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था भी किया गया था लेकिन हमेशा की तरह गणेश भक्तों ने इन कृत्रिम तालाबों से मुंह मोड़ लिया और केवल 47 प्रतिमाएं ही इन कृत्रिम तालाबों मे विसर्जित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट