रज़ा अकादमी भिवंडी की कार्यकारी नियुक्त

आवेश सरवर कुरेशी को बनाया गया प्रमुख

भिवंडी।  भिवंडी शहर में रजा अकादमी कार्यकारिणी को बर्खास्त करने के बाद रजा अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सईद नूरी ने हाल ही में मुंबई में नई कार्यकारिणी की घोषणा की है।‌जिसमें आवेश सरवर कुरेशी को प्रमुख बनाया गया है। इसके आलावा मोहम्मद अकरम मोहम्मद इब्राहिम मोमिन,वकास अहमद सगीर अहमद मलिक,मोहम्मद अजीम अब्दुल हमीद कुरेशी,सद्दाम इम्तियाज कुरेशी,एडवोकेट मनाल सागीर अंसारी, वकार अहमद मोहम्मद इस्माईल मोमिन को एक पत्र के माध्यम से कार्यकारिणी सदस्य की रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। भिवंडी प्रमुख आवेश कुरेशी ने कहा कि मुस्लिम समाज के गरीब नागरिकों को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए शहर में सांप्रदायिक सद्भाव और धार्मिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करेंगे। 

ईद-ए-मिलादुनबी के मौके पर कमिश्नर के साथ रजा अकादमी की बैठक :::::::::::

आगामी 16 सितंबर को जब देश भर में मुस्लिमों का त्योहार ईद-ए-मिलादुनबी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है। इसी में गणेशात्सव भी मनाया जा रहा है। ईद-ए- मिलादुनबी का जुलूस निकालने का फैसला मुंबई से लिया गया है। इसके लिए कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यों का एक पालिका आयुक्त अजय वैद्य से मुलाकात किया और जुलूस मार्ग मामा भांजा दरगाह तक मरम्मत करवाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट