
2 मटका जुआ अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2024
- 329 views
दर्जन से अधिक संख्या में चल रहे है जुआर के अड्डे
भिवंडी। शहर व ग्रामीण परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में कई मटका अड्डा जुआर अड्डे शुरू है। जहां पर मजदूरों को कमाई का प्रलोभन देकर उनके दिन भर की कमाई डकार लिये जाते है। स्थानीय पुलिस इन मटका जुआर अड्डे पर कार्रवाई करती है। इसके बावजूद दूसरे दिन वही अथवा स्थान बदल कर पुनः जुआ के अड्डे चालू हो जाते है। पुलिस ऐसे दो मटका जुआर अड्डों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने कामतघर परिसर स्थित के.पी.बार की गल्ली और वेहेले गांव मानकोली स्थित आगरी ढाबा की गल्ली में मटका जुआर अड्डा चालू होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने दोनों जुआर अड्डों पर छापामार अजय रामप्रीत राव, राम उजागर सरोज और जितेन्द्र कुमार रामरूप गुप्ता तथा अंकुश उमाजी भागीत को मटका जुआर खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों कार्रवाई में 2220 रूपये नकद च जुआर के साहित्य बरामद की है। शहर के शिवाजी चौंक,भंडारी चौक सहित अनेक ठिकानों से आज भी मटका जुआर अड्डे चालू है। दक्ष नागरिकों सहित भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रईस शेख ने भी इन जुआर अड्डों को बंद करने की मांग की थी। इसके बावजूद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सतत् मटका जुआर अड्डे चालू है।
रिपोर्टर