6 जुआरी मटका जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

भिवंडी। शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में बड़े संख्या में गैर कानूनी तौर पर मटका जुआर अड्डे शुरू है। खुलेआम चल रहे मटका जुआर अड्डे बंद कराने के लिए विधानसत्र में सपा स्थानीय विधायक रईस शेख ने उठाया था और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मिलकर निवेदन सौंपा था। इसके बावजूद कुछ दिनों के लिए मटका जुआर अड्डें बद हुए थे। इसके बाद पुनः उसी स्थान पर बेखौफ होकर जुआर अड्डे शुरू है। भिवंडी पुलिस पिछले तीन दिनों में पांच मटका जुआर अड्डे पर छापेमारी जुआरियों की धर पकड़ की है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने नागांव परिसर में चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर नरेन्द्र पत्रोल सिंह उर्फ मोनू, मासूम अहमद कय्युम अंसारी, राम किसन प्रसाद, रामकृष्ण केवट शमीम पीर मोहम्मद अंसारी को हिरासत में लिया है। पुलिस कार्रवाई देखकर दत्ता टाले वहां से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके पास से 1850 रूपये नकद व जुआर का साहित्य भी बरामद किया है। शांति नगर पुलिस ने पुलिस नाईक जगन चिका पावरा की शिकायत पर सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12(अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट