मां तुतला भवानी प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान चला

रोहतास। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के रोहतास वन प्रमंडल, सासाराम द्वारा मां तुतला भवानी ईको पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसर और उसके आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाना था, ताकि धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों में आने वाले लोग स्वच्छता का अनुभव कर सकें।

यह स्वच्छता अभियान वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें मंदिर के प्रांगण से लेकर प्रवेश द्वार तक सफाई की गई। अभियान में स्थानीय लोगों और सरकारी कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चंदनपुरा ओपी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यानंद कुमार, और वन विभाग के कई कर्मचारी जैसे भीम कुमार, सचिदानंद कुमार, राकेश कुमार दास, सदानंद कुमार, और प्रशुन नारायण सहित दर्जनों लोग इस अभियान का हिस्सा बने। अभियान के दौरान कचरा उठाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। मंदिर के प्रांगण और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई करने के बाद, सभी लोगों ने स्वच्छता की महत्ता पर चर्चा की और आने वाले समय में इसे बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। सफाई अभियान में सम्मिलित लोगों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आमजन में जागरूकता भी फैलाते हैं। वन विभाग का यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे धार्मिक और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट