77 वर्षों के बाद आज भी आरक्षण से वंचित गरीब

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय  की रिपोर्ट 

*दुर्गावती (कैमूर)- देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो गए फिर भी देश में गरीबी का उन्मूलन नहीं हुआ । इसके पीछे की वजह जाने वगैर आरक्षण के विवाद को बेवजह तूल देने का सिलसिला आज भी जारी है। यदि 1947 से ही केवल गरीबी पर फोकस करके सचमुच आरक्षण को लागू किया गया होता तो गरीबी नाम की चिड़िया कही भी  दिखाई नहीं देती। आरक्षण में क्रिमी लेयर को लागू करना अति आवश्यक है इसलिए की राजनीतिक और सरकारी नौकरियों का लाभ लेकर अपनी हालत सुधार चुके वैसे लोग नहीं चाहते के हमसे नीचे तपके के और लोग भी ऊपर उठ सके। अतः गरीबों का क्रमिक विकास की अवधारणा को वही समाप्त कर दिया जाता है कारण की उच्च पद पर बैठकर लाभ ले रहे लोग अपने ही कुल खानदान और रिश्तेदारों को लाभ दिलाने में जुट गए हैं। जब भी सरकार आर्थिक आधार की बात करती है तो वैसे पदों पर बैठे पदाधिकारी और लाभ ले रहे राजनेता अपने ही समुदाय को भड़काकर आरक्षण समाप्त करने के बात समझाते हैं ताकि इसका लाभ वे लोग ही लेते रहे। ऐसे मुद्दे पर विचार और आत्म मंथन उन वर्गों के गरीबों को ही करने की जरूरत है ताकि एक के बाद दूसरे को भी लाभ मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट