
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक युवक घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 01, 2024
- 274 views
भिवंडी। अंजूर फाटा रोड पर लिओ स्कूल के सामने सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार श्रवणकुमार चंद्रमणि पाठक (59) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे रेहान सय्यद इस दुर्घटना में घायल हुआ है। घटना के अनुसार, श्रवणकुमार पाठक और रेहान सय्यद अपनी मोटरसाइकिल से अंजूर फाटा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे लिओ स्कूल के पास पहुंचे। पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक एमएच 46 बीयू 1364) ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रवणकुमार पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेहान सय्यद को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मृतक के पुत्र अनिल श्रवणकुमार पाठक ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक चालक माजिद अली आशिक खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 279, 304(ए), 337 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक विनोद शेंडकर कर रहे है। यह दुर्घटना एक बार फिर से बढ़ती सड़क सुरक्षा समस्याओं और ट्रैफिक प्रबंधन की कमजोरियों को उजागर करती है।
रिपोर्टर