180 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जप्त दुर्गावती

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात्रि करारी गांव के पास नदी किनारे रास्ते से पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर पुलिस चेकिंग के डर से मुख्य सड़क के रास्ते से न लाकर चिन्हित सुनसान जगह दुर्गावती नदी पार कर शराब लाते हैं । उक्त चिन्हित जगह ग्राम करारी के पास दुर्गावती नदी किनारे छापामारी किया गया। उस समय वहां से कुछ अन्य व्यक्ति रात्रि एवं खेत में लगे धान की फसल का फायदा उठाकर भाग निकले , परंतु इनमें से एक व्यक्ति 1. सन्नी यादव उम्र 26 वर्ष पिता-सुनील यादव ग्राम नरैली,थाना दुर्गावती  को 900 पिस पावर हॉर्स देसी शराब (मसाला) का कुल-180 लीटर  देसी शराब एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल रजि० नं० BR45N-9982  के साथ पकड़ा गया । इस मामले के संबंध में पूछने पर स्थानीय थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछ ताछ कर इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रहीं है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट