टेंडर मे मैनेज के खेल में डूबे ठेकेदारों के 1.06 करोड़

डा.रमेश यादव की रिपोर्ट 

देवरिया ।। पांच कार्यों पर गुपचुप ढंग से भुगतान कराने की थी तैयारीटेंडर निरस्त होने से सकते में जिला पंचायत अध्यक्ष का खेमाबढ़ती जा रही रामप्रवेश की दुश्वारियां, अभी और कसेगा शिकंजादेवरिया। जिला पंचायत अध्यक्ष से करीबी और अति विश्वास में ठेकेदारों के 1.06 करोड़ रुपये डूब गए। ठेकेदारों को यह उम्मीद भी नहीं थी कि मैनेज टेंडर के जिस खेल में वह वर्षों से मलाई काटते आ रहे हैं, वही उनके लिए घाटे का सौदा बन जाएगा। दो वर्ष पुराना टेंडर निरस्त होने के बाद रामप्रवेश खेमा सकते में है। उधर, प्रशासन उन पर अभी और शिकंजा कसने की तैयारियों में जुटा हुआ है ।

  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट