परीक्षा केंद्र बदलने पर छात्रो ने किया हंगामा, कालेज गेट पर प्रदर्शन

डा.रमेश यादव की रिपोर्ट

देवरिया ।। स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज मठ लार का परीक्षा केंद्र बदल जाने से नाराज छात्र छात्राओं ने कॉलेज गेट पर शनिवार को प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर कुलपति पुतला फूंका। चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा कि अगर कॉलेज को पुन: अंदर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया तो उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाएगा। मठ कॉलेज में चल रही एमएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए केंद्र बदले जाने से छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में शांतिपूर्वक परीक्षा कराई जा रही थी। बावजूद कुलपति के मनमाने फैसले से परीक्षा केंद्र बीआरडी कॉलेज देवरिया को बना दिया गया है। ठंड के मौसम में 50 किलोमीटर दूरी तय कर जाना होगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इससे नाराज छात्र छात्राएं कालेज परिसर में हंगामा करते हुए कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करने लगे। नाराज छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को मांग पत्र दिया। चेतावनी दी की 24 घंटे के अंदर पुन: परीक्षा केंद्र बहाल नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश सिंह पूर्व छात्र संघ राणाप्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, राजन गुप्ता, आसिफ लारी, राहुल सिंह, अंकित कुमार, मुकुल, अनीशा खातून, कविता आदि मौजूद रहे है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट