समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देती है थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि रविवार की सुबह थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाली ट्रेन से पिट्ठू बैग में शराब लेकर आ रहा है सूचना की पुष्टि हेतु छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता सुभाष कुमार यादव साकिन- वेदामोड़, थाना- सासाराम, जिला- रोहतास को कुदरा रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड से पकड़ लिया गया जिसके पास दो बैग में रखे कल 21.7 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया इस संबंध में कुदरत थाना कांड संख्या 368/2024 दिनांक 06.10.2024 धारा 30 (ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही माननीय न्यायालय कैमूर से निर्गत अजमानती अधिक पत्र के आलोक में चितरंजन सिंह पिता कामेश्वर सिंह साकिन- देवराढ़ खुर्द, थाना- कुदरा, जिला- कैमूर को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।तो थाना क्षेत्र के तरहनी ग्राम वासी धर्मेंद्र राम उम्र करीब 26 वर्ष पिता केदार राम को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट