
टेंपों ड्राइवर को श्मशान भूमि में घेरकर कोयता दिखाकर पैसों की मांग इलाके में दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 07, 2024
- 437 views
भिवंडी। शहर के कामतघर ताडाली इलाके में स्थित हिन्दू श्मशान भूमि में मरम्मत कार्य के दौरान दो स्थानीय नागरिकों से मारपीट और पैसों की मांग का मामला सामने आया है। यह घटना उस उक्त जब स्थानीय निवासी रनेश नागो भोईर और उनके मित्र दिनेश पाटिल शाम 6 बजे श्मशान भूमि के कार्य का निरीक्षण करने गये थे।
इस दौरान अभिषेक संभाजी देशमुख और उनके साथियों नरेश गोहिल,रोहित पांडे,तंबडू, सोनू उर्फ जे.डी., पिल्या, सत्या उर्फ डिवाईन, काशी राम उर्फ आकाश , सुमित उर्फ सुम्या औए रोहित उर्फ माॅडेल ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने हाथों में कोयता लेकर दोनों को घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की। इस हमले में दोनों पीड़ितों के साथ गाली- गलौज और मारपीट की गाई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गाई। स्थानीय निवासी व व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और इलाके में तनाव का माहौल बन गया। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद भारतीय न्याय संहिता 2023 के कलम 308(3), 189(2),189(4),190,191(3),352,351(2),351(3) सहित शस्त्र अधिनियम कलम 4,25 व फौजदारी कायदा (सुधारित) कलम 7 के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कडाले कर रहे हैं।
रिपोर्टर