निगोह में पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में और आठ गिरफ्तार

बरसठी : मंगरमु ग्राम निवासी युवक की हत्या के विरोध में पत्थरबाजी करनेवाले लोगो पर कार्यवाई करते हुए बरसठी पुलिस ने 29 लोगो को गिरफ्तार किया था इसके पश्चात 8 और लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । सभी पर पुलिस को जान से मारने का प्रयास व सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप के तहत कार्यवाई की गई है ।

बताते चले कि रविवार की रात लगभग नो बजे फास्टफुड की दुकान पर उधारी को लेकर हुए विवाद में विवेक यादव(27) का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने पाँच लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी थी इसी बीच गुरुवार को विवेक के शव को निगोह बाजार में बीच सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जब बरसठी पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने आयी तो लोगो ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दिया सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे थे, हालांकि कुछ समय पश्चात पुलिस फोर्स ने पहुचकर स्थिति को काबू में किया । संबंधित मामले में बरसठी पुलिस थाने में उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी गयी । बरसठी पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी मामले में पुलिस को जान से मारने का प्रयास व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने का शिकायत दर्ज कर 29 लोगो को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसके पश्चात रविवार को 8 आरोपी दिनेश शुक्ला, अमन गुप्ता, रवि कनौजिया, जय प्रकाश यादव, राकेश कुमार यादव, आलोक कुमार साहू, बिंदु सुरेंद्र बहादुर यादव व निर्मला लालमणि यादव सभी निवासी मंगरमु, आदमपुर व निगोह को गिरफ्तार कर लिया गया है । बाकी के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी । इस गिरफ्तारी में बरसठी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मंजीत कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल गुरुदयाल सिंह, उमेश कुमार, कालिका यादव, अजय सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, अशोक कुमार व महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट