
शार्ट सर्किट से बैंक में आग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 15, 2024
- 193 views
रोहतास। जिले के नटवार थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बलिया (राजपुर) में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घटना सोमवार लगभग 8:30 बजे शाम की है। प्रत्यक्षदर्शीयो का कहना है कि अचानक शॉर्ट सर्किट से बैंक में थोड़ी सी आवाज हुआ और धु धु कर जलने लगा, तत्पश्चात प्रत्यक्षदर्शीयो ने नटवार थानाध्यक्ष को फोन किया उसके बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी आई और आग पर कड़ी मकस्द के बाद आग पर काबू पाया गया, बैंक में कितना नुकसान हुआ है खबर लिखे जाने तक अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
रिपोर्टर