ज्वेलरी शोरूम और घर में सेंधमारी,लाखों की चोरी

भिवंडी। भिवंडी में चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने शहर को हिला दिया है। पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दापोडा क्षेत्र में स्थित "वेलकम आर्ट" नामक इमिटेशन ज्वेलरी शोरूम में 12 अक्टूबर 2024 की रात से 14 अक्टूबर 2024 की सुबह के बीच घटित हुई। चोरों ने रात के समय शटर और गोडाउन का ताला तोड़कर लाखों रुपये की इमिटेशन ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। शोरूम के मालिक संजय भवरलाल जैन (55) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनका शोरूम प्रेरणा कॉम्प्लेक्स, दापोडा रोड, भिवंडी में स्थित है। चोरी की सही रकम का अब तक आंकलन नहीं हो सका है, लेकिन यह लाखों में बताई जा रही है। नारपोली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3),331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच जारी है।

दूसरी घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 13-14 अक्टूबर की रात को हुई। चोरों ने श्री दूध वाली गली,गायत्रीनगर, भिवंडी में एक मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और नकदी की चोरी की। गृहिणी इंदुबाई एकनाथ अहिर (52) ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे कीमती गहनों और नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस ने इस घटना में भी धारा 405 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग की तलाश कर ली जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट