मुख्यमंत्री परिवहन योजना का समय समाप्त


रोहतास।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदन का आज आखिरी दिन था। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा 'मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ' बीते 3 सालों से चल रही है। 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हैं। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत ई-रिक्शा, ऑटो और एम्बुलेंस की खरीदारी में 50% सब्सिडी दी है। ई रिक्शा खरीदने पर 70 हजार, ऑटो खरीदने पर 1 लाख की राशि दी जाती है। जबकि एम्बुलेंस खरीदने पर 2 लाख तक विभाग अनुदान की राशि देता है। इन चीजों की होगी जरूरत है।

इस योजना के तहत 4 अनुसूचित जाति/जनजाति और तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य को वाहन की खरीदारी पर अनुदान का लाभ दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल या उस से अधिक हो, उनके पास जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, उम्र संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, मोबाइल नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट