रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया प्रेस वार्ता

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिले के रामगढ़ विधानसभा चुनाव की भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा की पृष्ठभूमि में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा प्रेस वार्ता करके आवश्यक जानकारियां दी गई।उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फॉर्म लिए जाएंगे।28 अक्टूबर को नॉमिनेशन पेपर का स्क्रुटनी होगा तथा 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापसी कर सकते हैं। मतदान की तिथि 13 नवंबर है तथा 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

रामगढ़ विधानसभा के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहनिया को निर्वाची पदाधिकारी जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी दुर्गावती रामगढ़ और नुआंव अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चौक चौराहे के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता के मूल भावना के अनुरूप चौकस निगाहें रखें तथा कहीं भी दोषी पाए जाने पर निर्वाचन अधिनियमों के सुसंगत प्रावधानों के तहत त्वरित कार्रवाई करें।


इस विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन तथा पक्षपात रहित निर्वाचन के लिए प्राप्त सुझावों,शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए टोल फ्री नंबर 1950 चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 290626 है जिसमें पुरुष 150406,महिला 139152 अन्य 2 तथा सर्विस वोटर 1066 हैं।निर्वाचन आयोग की आधिकारिक सूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है तथा जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है।जिला दंडाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार के परमिशन तथा पास आदि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया को अधिकृत किया गया है। 

उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनमानस की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप साफ, स्वच्छ,निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थियों को भाग लेने की अपील भी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट