
अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम ट्रक सहित शराब जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 16, 2024
- 142 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- मोहनियां थाना एवं उनकी टीम के सहयोग से मद्य निषेध इकाई बिहार पटना के सूचना पर समेकित जांच चौकी मोहनियां में शराब बरामदगी हेतु उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली वाहनों की जांच किया जा रहा था जांच के क्रम में टोल प्लाजा की तरफ से एक डीसीएम ट्रक आई जिसे जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया तो चालक वाहन को लेकर तेजी से भागने लगा जहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं बल के सहयोग से चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया डीसीएम ट्रक में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था जब डीसीएम ट्रक को जांच किया गया तो सड़ा हुआ सेव के बोरा की आड़ में अलग-अलग ब्रांड के 3010.65 लीटरअंग्रेजी शराब का कार्टून रख पाया गया। शराब के संबंध में पकड़े चालक से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि शराब एक व्यक्ति मुझे हरियाणा में लाकर दिया है वहीं ट्रक के बिल्टी में डीसीएम ट्रक परवाना (हिमाचल प्रदेश) से पूर्णिया तक ले जाने का उल्लेख है। वही गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बागपत जिला अंतर्गत छपरौली थाना के शेखपुरा लोहार गांव निवासी समेदीन का 34 वर्षीय पुत्र शौकीन है एवं दूसरा तस्कर जयपाल का 38 वर्षीय पुत्र ओमसिंह है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 21630 रुपए एवं ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। वहीं अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग बीस से पच्चीस लख रुपए है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर