महंगी सब्जियों ने उड़ाई लोगों की नींद


रोहतास। जिले में मंहगी सब्जियों ने उड़ाए लोगों के होश अब दाल के बाद सब्जी भी गरीब मजदूर मध्यमवर्ग के थाली से गायब हुई क्या खाएं लोग।त्योहारी सीजन में जहां एक तरफ बढ़ता खर्च सबका बजट बिगाड़ दिया है। वहीं अब मंहगी सब्जियों ने मंहगाई का तड़का लगा दिया है। सब्जियों के बढ़ते दाम ने अच्छे-अच्छे लोगों की कमर तोड़ दिया है।अब गरीब मजदूर मध्यमवर्ग के थाली से सब्जियां बहुत दूर चली गई है। मध्यम वर्ग गरीब मजदूर क्या खाएं खानें के लिए सोच रहा है। अरहर दाल 180रुपये किलो मटर दाल75 रुपए प्रति किलो चना दाल 120 रुपए प्रति किलो मसूर दाल 160 रुपए प्रति किलो उरद दाल 170 रुपए प्रति किलो जो पहले से ही गरीब मजदूर मध्यमवर्ग के थाली से गायब हो गई है और मुनाफाखोरीके चक्कर में अब सब्जियों के बढ़ते 

दामऔर त्योहारी सीजन में सब्जियों ने गरीब मजदूर मध्यमवर्ग की हालत बिगाड़ दिया है। टमाटर के दाम चांद पर 120 रुपए प्रति किलो तो प्याज ने आंसू ला दिए है ।सिर्फ टमाटर बल्कि मिर्च 200 रूपए किलो,आलू, गोभी,पालक सहित अदरक,लहसुन300से500रूपये प्रति किलो,पालक समेत लगभग हर सब्जी के दाम आसमान पर चढ़े हुए है। सभी तरह की सब्जी 50 से 100 रुपए प्रति किलो के आसपास भाव पहुंच चुका है। मुनाफाखोरों ने मनमाने तरीके ने सब्जियों की कीमतें बढ़ाई है।इस साल तेज बारिश के कारण भी फसल को भारी नुकसान हुआ है।बारिश से अधिकांश सब्जियां खराब हो गई। ऐसे में अब बाजार में कम मात्रा में होने के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है। मिर्च, गोभी, पालक सहित कई सब्जिया 50 से 100 रुपए किलो तक बिक रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट