
विभिन्न मामलों में दो गिरफ्तार भेजे गए न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 19, 2024
- 298 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की मारपीट के मामले में कुदरा थाना कांड संख्या 215/24 दिनांक 25.06.24 धारा 448/323/324/325/307/504/506/34 आईपीसी व 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मदन राम पिता स्व. भूखन राम ग्राम तुर्की थाना कुदरा जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही थाना क्षेत्र के सोनाव ग्राम वासी रवि कुमार पिता दर्शन चौधरी को शराब पीने के जूर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रिपोर्टर