थाना चौक पर मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार

भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पाण्डेय 


कैमूर- भगवानपुर विगत 15 अक्टूबर की शाम थाना चौक पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी रणजीत सेठ पिता स्व. अमरनाथ सेठ तथा बिरजू पासी के पुत्र सुनील पासी को गिरफ्तार किया है, जिनका मेडिकल जांच कराने के उपरांत शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दी, उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर इसी गांव के रोहित पटेल पिता स्व. शिववचन चौधरी ने पुलिस को आवेदन देकर कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बताने के साथ-साथ करीब 5 से 6 की संख्या में अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया था। जिसके आलोक में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उक्त दोनों हीं नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ हीं शेष अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट