
कनिय अभियंता विद्युत रामपुर परमेश्वर कुमार की अध्यक्षता में शिविर लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निदान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 19, 2024
- 113 views
संवाददाता सूचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)- प्रखंड अंतर्गत पावर ग्रिड खजुरा रामपुर से है जहां कनिय अभियंता परमेश्वर कुमार के द्वारा शिविर लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत से संबंधित मौखिक समस्याओं पर सुनवाई करते हुए निष्पादित कर दिया गया, , वहीं कल 12 आवेदन प्राप्त हुआ जो एसडीओ विद्युत भभुआ को भेज दिया गया। परमेश्वर कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को शिविर लगाकर विद्युत से संबंधित समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निदान किया जाता है, अभी दशहरा छुट्टी के चलते आज तीसरे शनिवार को सिविल लगाया गया । वही बताया कि रामपुर प्रखंड में लगभग 12 00 स्मार्ट मीटर लग चुका है, कुछ उपभोक्ता गलतफहमी के शिकार हो गए हैं, जबकि स्मार्ट मीटर से निम्न फायदा है, तीन प्रतिशत की बचत उपभोक्ता को होगी वही अगर ₹2000 से अधिक बैलेंस स्मार्ट मीटर में रखते हैं तो 6.7 प्रतिशत ब्याज का लाभ उपभोक्ता को मिलेगा ।
रिपोर्टर