ऑटो ड्राइवर ने 9 वर्षीय बालक के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश

भिवंडी। भिवंडी के धोबी तालाब स्टेडियम परिसर में कल दोपहर के समय एक ऑटो ड्राइवर ने एक नाबालिग बच्चे के साथ ऑटो रिक्शा में ही अप्राकृतिक यौनाचार करने की कोशिश करने की घटना घटित हुई है। भोई वाडा पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर फैज दानिश शेंदु के खिलाफ बालक के लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के कायदा कलम 8,10,12 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर किया है। 

पुलिस के मुताबिक कल दोपहर तीन बजे के दौरान निजामपुरा के पटेल कंपाउड में रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर फैज दानिश शेंदु के रिक्शा में बैठकर घर आ रहा था। रिक्शा ड्राइवर शेंदू ने बाकी बच्चों को धोबी तालाब स्टेडियम के गार्डन में खेलने के लिए उतारा दिया और पीड़ित व्यक्ति के 9 वर्षीय लड़के को ऑटो रिक्शा के आगे वाली सीट पर बैठाया और उसे अपना पैंट उतारने के लिए कहा और अपनी स्वत: की पैट उतार दी। इसके बाद ड्राइवर ने उसे अपने जांघ पर बैठा लिया और अप्रकाशित यौनाचार करने की कोशिश की। भोईवाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एन.पी. रूपवते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट