
भिवंडी हाइवे पर किन्नरों पर जानलेवा हमला, दो गंभीर रूप से घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2024
- 241 views
भिवंडी। मानकोली उड़ान पुल के पास रात के सन्नाटे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गुरूवार रात लगभग साढ़े 10 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने तीन किन्नरों पर बर्बरता से हमला किया। जिसमें एक किन्नर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ट्रक ड्राइवर सुरेन्द्र कुमार राधेश्याम बिंद ने इस घटना की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन में दी है।
सुरेन्द्र कुमार के अनुसार, हमलावर हाथों में लाठी-डंडे और चाकू लिए किन्नरों का पीछा कर रहे थे और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, "मेरी चैन लेकर भाग रहा था। वो मुझे वापस कर।" शोर सुनकर सुरेन्द्र ने जब देखा तो पाया कि हमलावर बेरहमी से तीन किन्नरों की पिटाई कर रहे थे। उनमें से एक किन्नर को पेट और टांग में चाकू के वार से गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने ट्रक ड्राइवर सुरेन्द्र को भी गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी, जिससे घटना और भी खौफनाक हो गई। नारपोली पुलिस ने इस मामले में धारा 109, 118(1), 352.351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक होलकर द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर