
भिवंडी में किन्नरों पर हुए हमले के मामले में किन्नरों का पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2024
- 463 views
भिवंडी। मुंबई-नासिक हाईवे पर मानकोली क्षेत्र में मंगलवार को सड़क किनारे खड़े तीन किन्नरों पर हमला किया गया। हमलावरों ने किन्नरों को लाठी-डंडों से पीटा और चाकू से भी हमला किया। इस मामले में नारपोली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि इस हमले में शामिल आरोपी भी किन्नर समुदाय के सदस्य थे। इसके बाद पुलिस ने चार किन्नरों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए किन्नरों के साथियों ने अपने गुरु की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रातभर नारपोली पुलिस थाने के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने अपनी आवाज उठाई और पुलिस से अपील की कि उनकी मदद की जाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और उन्हें वहां से हटाया, लेकिन इस मामले पर पुलिस ने अधिक जानकारी नहीं दी है। इस घटना ने किन्नर समुदाय में असंतोष बढ़ा दिया है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्टर