
भिवंडी पालघर लोकसभा सहित जिजाऊ संगठन 18 विधानसभा सीटों पर लड़ेगा चुनाव---- निलेश सांबरे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2024
- 205 views
भिवंडी। भिवंडी की जनता को बेहतर सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिजाऊ संगठन ने भिवंडी पालघर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं सहित ठाणे, रत्नागिरी और अहमदनगर के एक-एक कुल 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिजाऊ संगठन के संस्थापक निलेश सांबरे ने यह जानकारी दी। वे भिवंडी पश्चिम से उम्मीदवार निशाल भोईर का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भिवंडी पहुंचे थे और इस दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर ठाणे जिलाध्यक्ष मोनिका पानवे भी मौजूद थीं। शेलार स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद नामांकन रैली का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
भिवंडी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उतरे जिजाऊ संगठन के निलेश सांबरे ने लगभग दो लाख तीस हजार वोट प्राप्त किए थे और भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई थी। लोकसभा चुनाव के बाद निलेश सांबरे ने विधानसभा चुनाव में भी जिजाऊ संगठन को उतारने की घोषणा की थी और अब संगठन ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लोकसभा चुनाव में जिजाऊ संगठन ने भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़कर स्थापित दलों को कड़ी चुनौती दी थी। जिसका असर बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील की हार के रूप में सामने आया। अब विधानसभा चुनाव में संगठन ने भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। हालांकि, पिछली बार भिवंडी ग्रामीण, शहापुर, मुरबाड जैसे विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को अच्छी सफलता मिली थी, जबकि भिवंडी पूर्व और पश्चिम जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में संगठन को केवल 9,000 वोट ही मिले थे। सांबरे का कहना है कि इस बार जनता समझदार हो गई है और किसी भी मंदिर-मस्जिद के कहने पर नहीं बल्कि काम करने वालों को वोट देगी। सांबरे ने विश्वास जताया कि इस बार संगठन को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।
रिपोर्टर