
मोबाइल चोरी के शक में 25 वर्षीय युवक की पीट -पीट हत्या 7 गिरफ्तार, 1 की जारी तलाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2024
- 298 views
भिवंडी। शहर के गोविन्द नगर इलाके में चोरी के संदेह में एक निर्दोष युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी है। 8 लोगों ने मिलकर 25 वर्षीय युवक मोहम्मद रहेमत शाह आलम को लकड़ी के डंडो से पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह खौफनाक वारदात गोविन्द नगर के पाइप लाइन रोड़ पर स्थित एक गोदाम के पीछे घटी, जहां युवक का शव बरामद किया गया।
शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें आरमान अंसारी नामक व्यक्ति भी शामिल हैं। जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने जानकारी दी कि मृतक के पास चार मोबाइल फोन पाऐ गये थे, जिनमें से एक फोन पर शक होने के कारण आरोपियों ने उसे चोरी का समझकर बर्बरता से पीटा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उन्हें अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भिवंडी में इस अमानवीय हत्या की घटना ने स्थानीय नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है।
रिपोर्टर