भिवंडी में गौवंश हत्या और तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

भिवंडी। शहर में गौवंश तस्करी और मांस बिक्री के गोरखधंधे पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक अहम कार्रवाई की है। स्थानीय निजामपुरा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की। जिसमें पाँच गौवंश की हत्या कर मांस बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य 5-6 लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, निजामपुरा के पटेल कंपाउंड स्थित एक मकान में अवैध रूप से गौवंश हत्या कर मांस बेचा जा रहा था।शुक्रवार सुबह की गई छापेमारी में पुलिस ने पांच गौवंश का मांस, जिसकी कीमत लगभग 1,60,800 रुपये है, बरामद किया। पुलिस ने म्हाडा कॉलोनी निवासी कलीम मोहम्मद फकीर मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया है और उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है। यह मामला महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत दर्ज किया गया है और इसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एस.चव्हाण द्वारा की जा रही है। भिवंडी में पिछले कुछ समय से गौवंश तस्करी और मांस बिक्री के मामलों में वृद्धि देखी गई है और पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम शहर में गौवंश संरक्षण के प्रयासों को बल देगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट