
शिवसेना ने रीवा सामूहिक दुष्कर्म मामले में कड़ी कार्यवाही व भैरव मंदिर में कानून व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 27, 2024
- 77 views
ध्वस्त कानून व्यवस्था की खुलती पोल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के गृह जिले में दिल दहला देने वाली घटना के जिम्मेदार खुद अप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला: विवेक पांडेय
रीवा । शिवसेना इकाई ने रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत महिला युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग कर भैरवनाथ मंदिर में चौबीस घंटे पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था हेतु राज्यपाल के नाम गोपद बनास नायब तहसीलदार महोदय को आंदोलन स्थल वीथिका भवन में ज्ञापन पत्र सौंपा
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने ज्ञापन से पत्र सौंपते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के गृह जिले के गुड़ थाना अंतर्गत प्राचीन विख्यात भैरव बाबा मंदिर में आए महिला युक्ति के साथ जिस प्रकार से आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया वहीं युक्ति के पति को पेड़ में बांधकर अपराधियों द्वारा मारपीट की गई वह महिला युक्ति का वीडियो बनाया गया पति के नजरों के सामने पत्नी के साथ बलात्कार किया यह बहुत ही गंभीर दिल दहला देने वाली घटना है जघन्य अपराध है यह साफ तौर पर समझ में आता है कि अपराधियों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार से खौफ नहीं है ।
वहीं प्रदेश के रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा भैरव बाबा मंदिर को एक बड़े पर्यटक स्थल हेतु घोषणा कि जहां करोड़ों की लागत से अभी भी कार्य जारी है लेकिन कई दशकों से यह प्राचीन मंदिर में कोई व्यवस्था नहीं थी जो सदैव आकर्षण का केंद्र बना रहा है हिंदू समाज की एक बड़ी आस्था बनी रही है जहां कई वर्षों से यहां दूर-दूर से भक्तगण दर्शन करने आते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो किसी प्रकार से सुरक्षा नहीं है और इतनी बड़ी घटना आज अगर घटी है तो इसका जिम्मेदार स्थानी प्रशासन व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वह प्रदेश सरकार है काश कि कानून व्यवस्था पुलिस का पहरा अगर मंदिर प्रांगण में होता तो या घटना ना घटती वह अपराधियों के अंदर ख्वाब बना रहता मंदिर के आसपास जिस प्रकार से यह देखा गया है कि नशेड़ियों का जमावड़ा बना रहता है यह लापरवाही पूर्णतया स्थानीय प्रशासन की है जिस पर ज्ञापन पत्र में आज शिवसेना इकाई द्वारा मांग रखी गई है कि महिला युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आठ आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वह सुरक्षा दृष्टिगत भैरव बाबा मंदिर में 24 घंटे पुलिस की एक टोली टीम अति आवश्यक होना जरूरी है ।
प्रमुख रूप से मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा गोपाल टांडिया रामकुमार विश्वकर्मा, छठी लाल विश्वकर्मा बालेंद्र धर दुबेदी सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता
रिपोर्टर