तिलौथू में आरएसएस का 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित

रोहतास।सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्तूबर को तिलौथू में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। खंड संचालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि दीपावली के कारण इस बार कार्यक्रम 31 अक्तूबर की बजाय पहले आयोजित हुआ। संघ के कार्यकर्ताओं ने तिलौथू मुख्य बाजार से सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू तक दौड़ लगाई और "भारत माता की जय" व "वंदे मातरम" जैसे नारे लगाए। खंड कार्यवाह धनंजय शर्मा ने एकता का संकल्प लेते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह देश को एकजुट रखेंगे। कार्यक्रम में राकेश कुमार, लाल बिहारी गुप्ता, रविंद्र ठाकुर, राजेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट