
20वीं बार किया रक्तदान, बच्ची को मिला जीवनदान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 30, 2024
- 102 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित धन्वंतरि हॉस्पिटल में आरोग्य दिवस पर अमित गुप्ता ने एक बार फिर मानवीय सेवा का परिचय देते हुए 20वीं बार रक्तदान किया। इस बार उनके बी नेगेटिव ब्लड से एक नन्हीं बच्ची का जीवन बचाया गया। रक्त की कमी से जूझ रही बच्ची के लिए यह रक्तदान अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।
अमित गुप्ता का यह 20वां रक्तदान है, जो उनके समाजसेवा और परोपकार के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उनका यह योगदान न केवल प्रेरणादायक है बल्कि समाज को रक्तदान के महत्व का संदेश भी देता है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों और बच्ची के परिवार ने अमित गुप्ता के इस महान कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अमित गुप्ता ने बताया कि वह भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे और लोगों से भी रक्तदान के प्रति जागरूक होने की अपील की।
रिपोर्टर