सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

अर्जुन शर्मा कीं रिपोर्ट 

मीरगंज, जौनपुर ।। स्थानीय क्षेत्र के सिरौली गांव में बेटी के घर से वापस जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों सहित आस-पास के लोगों में मातम का माहौल व्याप्त हो गया। सीमावर्ती सुरियावां थाने के अभिया वन में मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे के आस-पास र्इंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे हादसे में जहां बाइक चला रहे बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता अस्पताल पहुंचने के पूर्व दमतोड़ दिया। पिता जिले से अपने बेटी के यहां से लौट रहे थे। इस मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई। बाद में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञानपुर कोतवाली के चकबसुही गांव (मोढ़) निवासी हरिशंकर यादव (55) अपने बेटे राजेश यादव (25) के साथ अपनी बेटी की ससुराल जौनपुर जिले के बरसठी थाने के सिरौली गाँव आए थे। यहां हरिश्चंद्र यादव के साथ उसकी बेटी की शादी हुई है। वहाँ से पिता-पुत्र टीवीएस स्टार बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक बेटा राजेश चला रहा था। भदोही की सीमा में जैसे ही बाइक पहुँची उसी दौरान सुरियावां-अभिया मार्ग पर अभिया वन गाँव में पीछे से र्इंट लादकर सुरियावां की तरफ़ आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया और सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिसकी वजह से बाइक चला रहे बेटे राजेश की यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता हरिशंकर की सामुदायिक अस्पताल सुरियावां पहुँचने के पूर्व मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक र्इंट लदी ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि लोगों की आँखें नम हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट