डीएम ने जनता दरबार में सुने मामले

रोहतास ।  जिलाधिकारी उदिता सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार में समस्या सुन कर निदान किया गया।जनता दरबार में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,निदेशक, डी० आर० डी० ए०, रोहतास, सासाराम एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

  जनता दरबार में सासाराम अंचलाधिकारी के शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों पर डीएम उदिता सिंह ने चेतावनी दी। बताया गया कि परिमार्जन दाखिल खारिज एवं परिर्माजन प्लस के संबंध में शिकायत की गयी।

 जिस पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, सासाराम एवं जिला जन शिकायत कोषांग को समीक्षा कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया, इसी तरह अगरसी डिहरा पैक्स का मतदान केन्द्र पुनः अगरसी डिहरी में करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया, जिस पर उप विकास आयुक्त, रोहतास, सासाराम को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है। आवेदक रामअवतार गुप्ता द्वारा मौजा मदैनी सासाराम में जमीन पर दखल कब्जा हेतु आवेदन दिया गया, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को निर्देशित किया गया। इसी तरह अतिक्रमण, बैंक लोन, बीमा राशि वापसी, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा रोहतास जिला कमिटी के द्वारा तिलौथू अंचल में भूदान यज्ञ कमिटी को दान में दी गयी भूमि के जांच करने हेतु प्रशासनिक कमिटी गठित कर कराये जाने आदि से संबंधित प्राप्त सभी आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियो को समुचित आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट