मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सुषमा ने जीता मेडल ,जनपद का किया नाम रोशन

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र में मंडलीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में महाराजगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा व तुलसी पट्टी निवासी रामजीत हरिजन की पुत्री सुषमा ने गोल्ड मेडल सहित तीन पदक जीतकर विद्यालय व भदोही जनपद का मान बढ़ाया है।  बताते चलें कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्टगंज द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सुषमा ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित जनपद का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोदचन्द्र द्विवेदी ने बालिका को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बालिकाओं की क्षमता को पहचानने और उनका सहयोग प्रदान कर उन्हें उत्साहवर्धन करें ,ताकि आगे चलकर वह और भी बेहतर तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें सकें । इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीराम सिंह ने  छात्रा को पुष्पमाला भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चंद्रशेखर तिवारी ,माया त्रिपाठी, अनीता पांडेय , विनीता दुबे ,अदिति गुप्ता , प्रेम कुमार ,प्रभाकर गिरी, रामचंद्र चतुर्वेदी, नीलम सिंह ,रमेश चंद्र बिंद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट