
संदीग्ध स्थिति में अज्ञात महिला की मौत रेलवे ट्रैक से शव बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 03, 2024
- 240 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- शनिवार की रात्रि थाना प्रशासन को सूचना मिला की कुदरा रेलवे स्टेशन से पश्चिम लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर उत्तरी ट्रैक के बगल में एक अज्ञात महिला की शव पड़ी हुई है। सूचना के बाद अपर थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार के द्वारा स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर थाना लाया गया जहां से शव को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। मृत महिला का उम्र लगभग 42 वर्ष आंका जा रहा है। ऐसे लोगों के द्वारा ट्रेन से गिरने के साथ ही अन्य तरह से भी मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले में जांच किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
रिपोर्टर