छठ पूजा के दौरान छः डूबे पांच की मौत

रोहतास । तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा निवासी पिंटू यादव(35 वर्ष लगभग) एवं सुखाडी यादव पिता - बीरेंद्र यादव,बबलु कुमार(11/12वर्ष),बिकास यादव पिता-बिजय यादव(पंच)ये चारों सोन नदी में डूबे।जिसमे सबसे पहले बिकास यादव को वहाँ के घाट के भुलेंटियर एवं लोगो के मदद से निकाला गया , जिसे पीएचसी भेजा गया,जो कि विकास का स्तिथि अब ठीक है, इसे अच्छे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेजा गया है। इसके बाद पिंटू यादव को निकाला गया जिनका हालत नाजुक बताया जा रहा था।जो कि बाद में पीएचसी के डॉ के द्वारा इनको मृत साबित कर दिया गया।पिंटू के भाई सुखाडी यादव एवं पुत्र बबलु कु0 का खोज अभी जारी है।

बताते चले कि बीरेन यादव के 2 बेटा एवं 1 पोता सब खत्म हो चुका,इनका घर बिरान हो गया। पिंटू यादव के 1 बेटा एवं 1 बेटी है, जिसमे बेटा भी खत्म। भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गुडिया कुमारी ने बताया कि पिपरा गांव के पोखरा में छठ पर्व के दौरान दो युवकों को डूबने से मौत हो गई।जो रिश्ते में ममेरे फूफेरे भाई लगते थे। पिपरा गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (22 ) वर्ष एवं तुर्ती गांव के अभिशेक कुमार (18) वर्ष शामिल हैं। जिनके शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट