डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से प्रारंभ उगते सूर्य को अर्ध्य दें छठ पूजा का हुआ समापन

जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं व पूजा समिति के सदस्यों द्वारा साफ सफाई से लेकर किया गया अन्य सहयोग तो शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी रहे मुस्तैद

कुदरा(कैमूर)- प्रखंड में हर वर्ष की भांति डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से प्रारंभ उगते सूर्य को अर्घ्य दें छठ पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण हुआ संपन्न, जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ता व पूजा समिति के सदस्य साफ सफाई से लेकर छठ पूजा घाट तक छठ व्रतियों के सुविधाओं का रखें ख्याल तो शासनिक व प्रशासनिक पदाधिकारी रहे मुस्तैद। आपको बताते चले की कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को नहाए खाए, पंचमी तिथि को खरना छठ घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से प्रारंभ षष्ठी तिथि को भी डूबते सूर्य को अर्ध्य दें सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन जिला में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ। नगर पंचायत कुदरा के शिव चौक पर शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह उर्फ भोलू के नेतृत्व में मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा साफ सफाई के साथ ही हजारों छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया। वही नगर पंचायत कुदरा बजरंग घाट, बिचला बाजार घाट के साथ ही नौचंडी घाट में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही पूजा समिति के सदस्यों द्वारा सहभागिता निभाते हुए तमाम छठ घाटों की साफ सफाई, लाइट टेंट के साथ ही छठ व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था किया गया जहां दुर्गावती नदी के तट पर लाखों की संख्या में छठ व्रतियों द्वारा छठ पूजा विधि विधान से किया गया। तो प्रखंड के फाखराबाद दुर्गावती नदी घाट पर शिव शक्ति समिति के व्यवस्थापक मनीष केसरी उर्फ छोटू के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से नदी घाट तक साफ सफाई, लाइट के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखा गया, जहां संस्कृति कार्यक्रम के तहत देवी जागरण भी मनमोहक रहा।वही प्रखंड के देवराढ़ कलां, डेरवां, नसेज, पट्टी, बसही,ओएना, इत्यादि गांवों में भी ग्रामीण समिति के द्वारा बड़े ही श्रद्धा पूर्ण भाव से समुचित व्यवस्था किया गया। प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी द्वारा जगह-जगह व्यवस्था के प्रति पैनी निगाहें रखा गया तो थाना अध्यक्ष विकास कुमार व अपर थानाध्यक्ष अक्षय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहे।



!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट