सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 08, 2024
- 97 views
कुदरा(कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कर्मा गांव के समीप डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती हुई गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहर ग्राम वासी लालमोहन सिंह की 22 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी अपने भाई के साथ मोहनियां कि ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। जैसे ही दोनों भाई-बहन राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते कर्मा गांव के समीप पहुंचे की मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया जिसमें गुड़िया कुमारी सड़क पर गिर पड़ी जिससे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई डंपर युवती के पैर पर चढ़ गया जिससे कि गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से डंपर चालक डंपर सहित फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्र शेखर सिंह यादव के द्वारा अपने नीजी वाहन से युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया जहां तत्काल इलाज करते हुए समुचित इलाज हेतु वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
रिपोर्टर