समूह की महिलाओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप न्याय की लगाई गुहार

आजमगढ़ । आजमगढ़ जनपद के नारायणपुर नेवादा तहसील लालगंज की रहने वाली प्रार्थिनी निशा का कहना है उसके द्वारा ब्याज पर समूह से पैसे लिए गए थे लेकिन कि उसके लड़के की तबीयत खराब होने की वजह से पैसा वापस करने में दिक्कत हो गई। इसके पहले प्रार्थनीय हर माह समय से समूह से पैसे लेने आ रहे सतीश नीतीश मोती यादव शैलेश गौतम त्रिलोकी नाथ योगेंद्र पटेल आदि द्वारा कार्ड चढ़ाकर पैसे दिया गया है। पीड़िता ने कहा कि लोन देते समय दो प्रतिशत ब्याज कहकर पैसा दिया गया था। परंतु अब लेने के समय 35%  के हिसाब से वसूली की जा रही है। और यह वसूली पूरे गांव के के लोगों से भी किया जा रहा है। इस मामले पर समूह के लोगों ने आपत्ति जताई गई तब सभी महिलाओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर गाली गलौज दिया जा रहा है। जिससे महिलाएं आहत में है। जबकि समूह की महिलाओं ने कहा कि हमारे द्वारा दो प्रतिशत ब्याज के हिसाब से पूरा पैसा दिया जा चुका है। इसी क्रम में पीड़ित महिलाओं ने आज बुधवार के दिन लगभग 11:00 बजे आजमगढ़ कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर कर हम लोगों के साथ न्याय किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट